Friday

आखिर पहला प्यार असफल क्यों रह जाता है।





हमें जो  फिल्मो में जो लव स्टोरी दिखाई जाती है अशल में वैसा रियाल लाइफ में नहीं होता है हालांकि हर लव स्टोरी कड़वाहट के साथ खत्म हो जाए, ऐसा भी नहीं होता। लेकिन इसे सिर्फ फूलों की सेज भी नहीं माना जा सकता। ज्यादातर मामलों में लोगों को पहला प्यार स्कूल और कॉलेज के दिनों में होता है। स्कूल और कॉलेज का यह प्यार जिंदगीभर का साथ हो, इस बात की गुंजाइश कम ही होती है। पर क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर पहला प्यार असफल क्यों रह जाता है।



बहुत कुछ सिखाता है पहला प्यार


अधिकतर लोगों ने यह स्वीकार किया है कि पहले प्यार के फेल होने के बाद उन्होंने काफी कुछ सीखा। शुरू-शुरू में हर टीनएज कपल को लगता है कि प्यार का मतलब सिर्फ रोमांस ही होता है लेकिन ऐसा है नहीं। रिलेशनशिप में बहुत से उतार-चढ़ाव भी आते हैं, जिन्हें साथ मिलकर पार करना ही पक्के रिश्ते की पहचान है लेकिन ज्यादातर मामलों में कपल इससे पीछे हट जाते हैं।




खींचती हैं छोटी-छोटी चीजें


ज्यादातर लोगों का मानना है कि उनका पहला प्यार ब्रेकअप के साथ खत्म हुआ। दरअसल, पहला प्यार कम उम्र में होता है और उस समय हम न तो भविष्य की बातों के बारे में सोचते हैं और न जीवन की कठिनाइयों के बारे में। उस वक्त तो नई साइकिल, टेस्ट पेपर में अच्छे नंबर, गोरा रंग ये छोटी-छोटी बातें भी आकर्षित करती हैं लेकिन जब असलियत से सामना होता है तो रिश्ता संभालना थोड़ा मुश्किल लगने लगता है।




हॉर्मोनल बदलाव


अधिकतर लोगों को पहला प्यार स्कूल के दिनों में होता है। यह वह चरण होता है जब हमारे भीतर कई तरह के हॉर्मोनल बदलाव हो रहे होते हैं। कई मामलों में पहला प्यार सिर्फ आकर्षण होता है, जिसका चार्म समय के साथ कम होता जाता है और एक वक्त के बाद खत्म।


सबसे अधिक दर्द देता है


एक अध्ययन में कहा गया है कि जितना दर्द पहले प्यार के अधूरे रह जाने पर होता है, उतना और कभी नहीं होता। कई बार यह दर्द इतना अधिक होता है कि लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं।

Monday

अधिकतर लड़के कैसी जीवन साथी बनाना चाहते हैं ।


लड़कियों की तरह लड़कों के भी होते हैं कुछ अरमान लड़कियों के मन में हमेशा एक ही सवाल रहता है कि लड़कों को क्या पसंद है? लड़कियों की तरह लड़कों के दिल में भी अपने पार्टनर को लेकर कुछ अरमान होते हैं। वे भी अपनी गर्लफ्रेंड में कुछ खूबियां ढूंढ़ते हैं जो उनको किसी और लड़की में नहीं मिलती। 
  


1-  कुछ लड़कियां सिर्फ ये सोचती हैं कि लड़कों को सिर्फ हॉट और स्टाइलिश लड़कियां पसंद आती हैं पर ऐसा कुछ नहीं है। लड़कों को समझदार और स्मार्ट लड़कियां ही पसंद आती हैं

2की मॉडर्न लड़कियां किचन में थोड़ा कम ही समय बिताना पसंद करती हैं। उनके लिए कुकिंग में समय बर्बाद करना जैसा होता है। पर पुरुषों को तो

लड़कों की इन्हीं गलतियों के कारण लड़किया लड़कों से दुर रहती हैं ।


शायद ही कुछ लड़कों को पता होगी कि लड़कियां उनसे दुर क्यो रहती हैं ।लड़कियां पहली नजर में ही लड़के के बारे में सब कुछ जान जाती है।  वह पहले ही सोच लेती है कि इनके साथ दोस्ती बनाई  जा सकती है या नहीं।लड़के इस बात को न समझने के कारण कुछ गलतियां कर बैठते है।

1- बोलने का मौका दें
     अगर आप किसी लड़की के सामने अपनी ही जॉब, सैलरी के बारे में ही बातें करते रहेंगे और उसे  बोलने का मौका नहीं देंगे तो भी लड़की आपसे दूर भागेगी। क्यों की उसे लगेगा की आप अपनी ही हमेशा चलाते हों इसलिए  लड़की को भी बोलने का मौका दें।

2- खाते समय न करें ये गलती
    आप कभी किसी लड़की को साथ में  डिनर व कौफ़ी पे ले जाते हो तो आप खाते समय

Saturday

कहीं आप बालों के साथ ये सब तो नहीं करते जिसके कारण बाल टुटने व झडने लगे है।


हर किसी को चमकदार बालों की चाहत होती है। लेकिन हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं होता है, कि उसके बाल  चमकदार हो। इसके लिए हमें खुद से इस पर काफी ध्यान देना होता है, ताकि आपके बाल भी सुंदर बन सकें।

1 गीले बालों के साथ बिस्तर पर सोना
अगर आप गीले बालों के साथ रात को बिस्तर पर सोने चली जाती हैं, तो इससे ना केवल आपका गला खराब हो सकता है, बल्कि इससे इंफेक्शन भी हो सकता है। इस इंफेक्शन के बैक्टीरिया को हम अपनी आंखों से नहीं देख पाते हैं।

2 बालों में हेयर क्लिप लगे रहना
अगर आप अपने बालों को बांधने के लिए हेयर क्लिप्स का इस्तेमाल करती हैं, तो यह आपके बालों के लिए

Wednesday

लड़कियों को अट्रैक्टिव लगने के लिए निम्न प्रकार के उपाय करनी चाहिए ।

अक्सर लड़कियां अपनी खूबसूरती और फिगर को मेंटेन करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लड़कियों को अट्रैक्टिव लगने के लिए किन चीजों को अपनी डायट में शामिल करना चाहिए.

1-  विटामिन और मिनरल्स से भरपूर फ्रूट्स लड़कियां यदि अपनी डायट में शामिल करती हैं तो उसका  बहुत फायदा होगा.

2-  दरअसल, स्किन हमारे रिप्रोडक्टिव फंक्शन से कनेक्ट होती है. यदि हमारे हार्मोंस बैलेंस रहेंगे तो हमारी स्किन ग्लो करती है. अगर हार्मोंस बैलेंस नहीं होंगे तो स्किन ड्राई होगी और कई तरह की स्किन

Sunday

कुछ प्राकृतिक उपाय अपनाकर आप दिन भर के लिए खास लुक पा सकती हैं.


कुछ प्राकृतिक उपाय अपनाकर आप दिन भर के लिए खास लुक पा सकती हैं. ये तरीके हम नीचे बता रहे हैं:

- रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें. मेकअप लगे हुए चेहरे के साथ सोने से त्वचा को नुकसान होता है.

- फिर क्लीनिंग के बाद टोनिंग कर लें. इससे चेहरे में कसावट आ जाएगी. बाजार में कई ब्रांड के टोनर मौजूद हैं लेकिन प्राकृतिक चीजें ज्यादा फायदा करेंगी.


- अगर त्वचा थकी हुई लग रही है, तो बर्फ के एक टुकड़े को कपड़े में लपेटकर चेहरे की मसाज कर लें. इससे चेहरे पर ताजगी आ जाएगी.

- इसके बाद जो फेस पैक आपको सूट करता है वो लगाएं. चाहें तो टमाटर

रिलेशनशिप में पहले इन तालमेल को आपस में बैठा लेते हैं तभी शादी की ओर बढ़ें...


रिलेशनशिप निभाने के लिए एक-दूसरे पर ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि दो लोग अलग जगह से रहते हैं. उनकी लाइफस्टाइल बहुत अलग होती है. यदि एक-दूसरे के विचार आपस में अलग तो ऐसे में एक छत के नीचे दोनो  का रहना थो़डा मुश्किल हो जाता है लेकिन यदि दोनों पार्टनर्स समझदारी के साथ अपने रिश्तों को निभाते है तो सबकुछ आसान हो सकता है.
1-यदि  आपको अपने  पार्टनर के साथ शादी करने के लिए घर-परिवार वालों से भी लड़ना पड़ रहा है तो लड़ने के बजाए यह समझ लें कि यह रिश्ता आपके लिए बना ही नहीं है.

आखिर पहला प्यार असफल क्यों रह जाता है।

हमें जो  फिल्मो में जो लव स्टोरी दिखाई जाती है अशल में वैसा रियाल लाइफ में नहीं होता है हालांकि हर लव स्टोरी कड़वाहट के साथ खत्म हो ...