Sunday

रिलेशनशिप में पहले इन तालमेल को आपस में बैठा लेते हैं तभी शादी की ओर बढ़ें...


रिलेशनशिप निभाने के लिए एक-दूसरे पर ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि दो लोग अलग जगह से रहते हैं. उनकी लाइफस्टाइल बहुत अलग होती है. यदि एक-दूसरे के विचार आपस में अलग तो ऐसे में एक छत के नीचे दोनो  का रहना थो़डा मुश्किल हो जाता है लेकिन यदि दोनों पार्टनर्स समझदारी के साथ अपने रिश्तों को निभाते है तो सबकुछ आसान हो सकता है.
1-यदि  आपको अपने  पार्टनर के साथ शादी करने के लिए घर-परिवार वालों से भी लड़ना पड़ रहा है तो लड़ने के बजाए यह समझ लें कि यह रिश्ता आपके लिए बना ही नहीं है.


2-अगर आप दोनों को एक-दूसरे पर पूरा भरोसा हो तभी शादी के लिए आगे बढ़ें. एक दूसरे से सारी बात शेयर करने में असहज महसूस करते हैं तो आपको किसी भी रिलेशनशिप आगे बढ़ाने के बजाए वहीं पर खत्म करना चाहिए.हालांकि ये आसान नहीं है लेकिन जिंदगी भर के लिए रोने से अच्छा है तो आप उसी समय थोड़ा दुख झेल लें.
3-अगर आपको अपने पार्टनर के साथ शादी करने के लिए घर-परिवार वालों से भी लड़ना पड़ रहा है तो लड़ने के बजाए यह समझ लें कि यह रिश्ता आपके लिए बना ही नहीं है.
4-इसके अलावा जब भी आप अपनी आंखे बंद करते हैं तो सिर्फ उसी का चेहरा नजर आता है. अगर आप उसके सिवा किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं तो जिंदगी उसी के साथ बिताने में मजा आएगा.
5-अगर आप अपने झगड़े को ज्यादा आगे नहीं बढ़ाते और जितनी जल्दी हो सके उसको सुलझा लेते हैं तो यह जान लें आप दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं.
6-अगर आप एक दूसरे से घंटो बात करते हैं और उसके बाद भी बोर नहीं होते. फिर से बात करने की इच्छा होती है तो समझ लें कि आपके लिए वह सहीं पार्टनर है.
7-किसी भी रिलेशन में एक दूसरे की फ्री रखते हैं और उनकी आजादी का पूरा खयाल रखते हैं या फिर ईगो के साइड में रखकर बात करने में बात कर सकते हैं. अगर ऐसा है तो यह रिश्ता सिर्फ आपके लिए ही है.

No comments:

Post a Comment

आखिर पहला प्यार असफल क्यों रह जाता है।

हमें जो  फिल्मो में जो लव स्टोरी दिखाई जाती है अशल में वैसा रियाल लाइफ में नहीं होता है हालांकि हर लव स्टोरी कड़वाहट के साथ खत्म हो ...