कुछ प्राकृतिक उपाय अपनाकर आप दिन भर के लिए खास लुक पा सकती हैं. ये तरीके हम नीचे बता रहे हैं:
- रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें. मेकअप लगे हुए चेहरे के साथ सोने से त्वचा को नुकसान होता है.
- फिर क्लीनिंग के बाद टोनिंग कर लें. इससे चेहरे में कसावट आ जाएगी. बाजार में कई ब्रांड के टोनर मौजूद हैं लेकिन प्राकृतिक चीजें ज्यादा फायदा करेंगी.
- अगर त्वचा थकी हुई लग रही है, तो बर्फ के एक टुकड़े को कपड़े में लपेटकर चेहरे की मसाज कर लें. इससे चेहरे पर ताजगी आ जाएगी.
- इसके बाद जो फेस पैक आपको सूट करता है वो लगाएं. चाहें तो टमाटर
या पपीते का पैक लगा सकती हैं. इससे चेहरा प्राकृतिक तरीके से ब्लीच हो जाता है. अब चेहरा धो लें. इससे चेहरे पर निखार आ जाएगा.
रोज खाएं शकरकंद रखे जवानी बरकरार
- आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए उन पर ठंडे पानी में डिप किए टी-बैग्स रखें.
- अब चेहरे को तौलिए से हल्के हाथों से पोंछ लें और मॉइश्चराइजर लगाएं. इससे चेहरे पर नमी आ जाएगी.
No comments:
Post a Comment