शायद ही कुछ लड़कों को पता होगी कि लड़कियां उनसे दुर क्यो रहती हैं ।लड़कियां पहली नजर में ही लड़के के बारे में सब कुछ जान जाती है। वह पहले ही सोच लेती है कि इनके साथ दोस्ती बनाई जा सकती है या नहीं।लड़के इस बात को न समझने के कारण कुछ गलतियां कर बैठते है।
1- बोलने का मौका दें
अगर आप किसी लड़की के सामने अपनी ही जॉब, सैलरी के बारे में ही बातें करते रहेंगे और उसे बोलने का मौका नहीं देंगे तो भी लड़की आपसे दूर भागेगी। क्यों की उसे लगेगा की आप अपनी ही हमेशा चलाते हों इसलिए लड़की को भी बोलने का मौका दें।
2- खाते समय न करें ये गलती
आप कभी किसी लड़की को साथ में डिनर व कौफ़ी पे ले जाते हो तो आप खाते समय
बहुत जल्दी-जल्दी न करे और ना ही आवाज करते हुए खाते हैं। ऐसे लड़कों से लड़कियां दूर ही रहना पसंद करती हैं।
3- पसीने का करें कुछ इलाज
अगर आपके पसीने में बहुत ज्यादा दुर्गंध आती है और आप इसके लिए कुछ नहीं करते तो भूल जाइए कि वह आपके साथ रहना पसंद करेगी।
4- तारीफ करें
अपनी गर्लफ्रेंड की सुंदरता की तारीफ नहीं करते तो समझ लिजिए की वह आपके साथ कभी इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाएंगी
No comments:
Post a Comment