Sunday

आज हम आपको बताएंगे कि बातें छिपाना पुरूषों का स्वभाव होता है

हर पत्नी की शिकायत होती है कि उसका पति उससे हमेशा बातें छिपाता है, जिसका पता उनको बाद में लगता है। अगर आपकी भी अपने पति से ऐसी शिकायत है तो आज हम आपको बताएंगे कि बातें छिपाना पुरूषों का स्वभाव होता है या उनकी मानसिकता। आइए जानते है।
लड़के एक दिन में संबंध बनाने के बारे में क्या सोचते हैं
1. पत्नियों को इस बात को जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि पति को प्यार करते समय अजीब सी असुरक्षा महसूस होती है। वह इस बात को कभी भी अपनी पत्नि से नहीं कहते।



2. पुरूष अक्सर कहते है कि उन्हें महिलाओं का मेकअप करना बिलकुल पसंद नहीं लेकिन उन्हें लाइट और नेचुरल लुक ज्यादा पसंद होती है। वह पत्नी से झूठ तो बोल देते है कि आज तुम कितनी सुंदर लग रही हो।

3. अगर आपसे कोई गलती हो जाती है तो अपने पति के सामने अपनी गलती का एहसास करें क्योंकि पुरूषों को इससे ज्यादा कोई बात खुशी नहीं देती।

4. पुरूष दिल से कभी नहीं चाहते कि पत्नी परेशान रहे, इसलिए वो छोटी-छोटी बातों को छिपा लेते हैं।

5. हर पुरूष को प्यार से बात करने की आदत नहीं होती। अगर आप चाहती है कि वह अापसे हर वक्त प्यार से बाते करता रहे तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।

No comments:

Post a Comment

आखिर पहला प्यार असफल क्यों रह जाता है।

हमें जो  फिल्मो में जो लव स्टोरी दिखाई जाती है अशल में वैसा रियाल लाइफ में नहीं होता है हालांकि हर लव स्टोरी कड़वाहट के साथ खत्म हो ...