Sunday

जानिये किस कहाँ और कैसे करना चाहिए



 sanjeevnitoday.com

यदि आप अपने पार्टनर कि संतुष्टि को लेकर चिंतित है तो आज हम आपके लिए लेकर आए है ऐसे टिप्स जिनको आप अपने जीवन में धारण करके अपने पार्टनर और आपके बीच के इस अंतर को मिटा सकते है। आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और समझे फिर आप देखना कैसे आपकी बैडरूम लाइफ में चार चाँद लगते है...


इस पल को संतुष्टि देने वाला बनाने के लिए शुरूआत किस से करनी चाहिए। किसी भी महिला को आकर्षित करने के लिए किस पहला कदम होता है। इसलिए इस पल में अपनी पार्टनर के किसी वीक पॉइंट पर किस करना बहुत जरुरी है।

जानिये किस कहाँ और कैसे करना चाहिए -
कान के नीचे किस करने से उन्हे काफी आनन्द का अनुभव होता है। ये किस महिलाओे को बहुत पसंद आता है। कानों में हल्के से गर्म हवा फेंके और कान के नीचे किस करें।
आपकी पार्टनर काम कर रही हो तो ऐसे मे उसे धीरे से जा के किस कर लें। पार्टनर को तब तक किस करे जब तक वो काम को बंद न कर दे

किशोरावस्था में लड़कियां कौन सी बाते सबसे ज्यादा करती हैं। 



यदि पार्टनर नींद में हो तो उसे धीरे से किस कर लें और पार्टनर को तब तक किस करे जब तक वो नींद से जाग न जाए।
अपनी पार्टनर को फ्रूट​ से किस करे, प्यार को जाहिर करने का ये बहुत ही अच्छा और स्वीट रोमांटिक अंदाज होता है। इस अंदाज से रोमांस और बढ़ता है।
रोमांस के लिए बाइट किस का प्रयोग भी करें इसको निप कीसिंग भी कहते हैं। इस किस मे आप अपने पार्टनर को हल्के से दाँतों से काटे लेते है। ये किस करते समय सावधानी रखना जरूरी है कही आप ज़ोर से काट न दें, इससे आपके पार्टनर को चोट भी लग सकती हैं।
अपने साथी के ऊपरी होंठ को अपने होठों के बीच में लाएँ और किस करे फिर नीचले होठ पर भी इसी प्रकार किस करें।
आपके पार्टनर की पीठ आपके तरफ हो या अचानक से पीछे जाकर उनकी गर्दन पर धीरे से किस कर लें।


----------------

हमे फालो करे ताकी हमारे द्वारा लीखे गये पोस्ट आपको पता चल सके

No comments:

Post a Comment

आखिर पहला प्यार असफल क्यों रह जाता है।

हमें जो  फिल्मो में जो लव स्टोरी दिखाई जाती है अशल में वैसा रियाल लाइफ में नहीं होता है हालांकि हर लव स्टोरी कड़वाहट के साथ खत्म हो ...