केयर करना
को इस बात का बहुत अच्छा लगता है, जब कोई उनकी केयर करता है. भले ही वह खुलकर ये बातें न कहें लेकिन अगर आप अपनी पार्टनर की कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख रहे हैं, तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा.
तारीफ सुनना
लड़कियों को अपनी तारीफ सुनना काफी पसंद होता है. उन्हें ऐसे लड़के काफी पसंद आते हैं,
जो उनकी तारीफ करते हैं. हालांकि, तारीफ भी पूरी तरह नकली नहीं लगनी चाहिए.
कपड़े करते हैं प्रभावित
कई लड़कियां लड़कों के ड्रेसिंग सेंस से भी प्रभावित होती हैं. सिर्फ ये बात भी उन्हें आपकी तरफ आकर्षित कर सकती है. हालांकि, वह कभी ऐसा कहती नहीं हैं.
रोक-टोक नापसंद
कई बार लड़के अपनी मर्जी लड़की पर थोपने लगते हैं. समाज और परंपरा के नाम पर वे मान तो जाती हैं लेकिन उन्हें आपका ऐसा करना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. कई बार वो ये बात कह भी नहीं पातीं और अंदर ही अंदर घुटने लगती हैं. अगर आप इसे समझ लेते हैं तो उनके दिल में जरूर खास जगह बना लेंगे.
रोमांस
लड़कियों को भी रोमांस बहुत अच्छा लगता है. भले ही वो कह न पाएं या आपसे पहल की उम्मीद करें. लेकिन, वह भी रिश्ते को रोमांटिक बनाए रखना चाहती हैं.
No comments:
Post a Comment