Sunday

रिश्ते में प्यार होना बहुत जरुरी है.




रिश्ते में प्यार होना बहुत जरुरी है     रिश्तों को लंबे समय तक टिके रहने के लिए
तो आज हम आपको बताते है कि किस लड़कियों से रिश्ता बनाना चाहिए ताकि वो आपको हमेशा प्यार करें. तो कुछ इस तरह से पहचाने और जाने कौन सी लड़की आपको हमेशा चाहेगी.

1. ऐसी लड़की जो आपको हमेशा स्पेशल महसूस कराएं या हमेशा आपके साथ विशेष अंदाज में पेश आए. ऐसी लड़कियां आपको हमेशा प्रिंश की तरह रखेगी.

2. वो लाइफ पार्टनर सबसे बेस्ट होती है जो आपकी हमेशा केयर करे और हर छोटी-सी छोटी-सी चीजों का ध्यान रखती हो.

3. जो लड़की आपकी ख्वाहिशों या आपकी पसंद-नापसंद पर खास ध्यान देती हो, ऐसी लड़की आपके लिए सबसे अच्छी होती है पूरी जिंदगी बिताने के लिए.


4. ऐसी लड़की जो हमेशा दोनों के फ्यूचर, बच्चों के बारे में बात, घर की सजावट या लाइफस्टाइल कैसा होना चाहिए इस बारे में बात करे तो समझ जाएं ये लड़की आपके लिए सबसे बेस्ट लाइफ पार्टनर है और आपका साथ जीवनभर देगी और आपको हमेशा खुश रखेगी.

4. दुख हो और खुशियां हो जो आपसे हर बात बांटती हो या आपका किसी भी लड़की से बात करना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती हो ऐसी लड़की आपके लिए राइट च्वॉइस है.

5. जब भी आपको उस के बिना खालीपन और अधूरापन लगे तो समझ जाये ये लड़की आपकी जीवनसाथी बनने के लिए सबसे अच्छी है.

No comments:

Post a Comment

आखिर पहला प्यार असफल क्यों रह जाता है।

हमें जो  फिल्मो में जो लव स्टोरी दिखाई जाती है अशल में वैसा रियाल लाइफ में नहीं होता है हालांकि हर लव स्टोरी कड़वाहट के साथ खत्म हो ...