रिलेशनशिप में कई बार आपका पार्टनर आपके पास नहीं होता है. जिस वजह से आप अपने पार्टनर को काफी miss करते है. ऐसे में लड़के अपने दोस्तों के साथ या इन्टरनेट पर समय बिताना पसंद करते है. आईये जानते है लड़कियां अपने BF को मिस करने पर क्या करती है?
अगर लड़कियों का बॉयफ्रेंड फ्री है तो वह उसे मिस करे या ना करे, लेकिन फ़ोन पर बातें जारी रहती है. इस तरह के कपल्स घंटो फ़ोन पर बात करते करते बिता देते है.
बॉयफ्रेंड की तस्वीर देखती है: लड़कियां अक्सर अपने BF को मिस करने पर उनकी तस्वीरें देखना पसंद करती है. लड़कियां घंटो ऐसे ही एक तस्वीर को देखते हुए निकाल सकती है.
सोशल मीडिया अकाउंट : जब BF किसी काम में व्यस्त होता है और लड़कियां उन्हें मिस कर रही होती है तब वह उनका सोशल मीडिया अकाउंट चेक करना पसंद करती है. इस दौरान गर्लफ्रेंड किसी इनकम टैक्स अफसर से कम नहीं होती है, जो आपकी हर चीज़ के बारे में लंबे सवाल करता है.
फ्यूचर प्लानिंग: सीरियस रिलेशनशिप्स में लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को मिस करने पर फ्यूचर प्लानिंग करने लगती है. खास कर अपनी मैरिड लाइफ को लेकर.
फ़ोन करना: अगर लड़कियों का बॉयफ्रेंड फ्री है तो वह उसे मिस करे या ना करे, लेकिन फ़ोन पर बातें जारी रहती है. इस तरह के कपल्स घंटो फ़ोन पर बात करते करते बिता देते है.
No comments:
Post a Comment