Thursday

लडकियों को आजकल कैसे लड़के पसंद आते है




लडकियों को आजकल हंक टाइप के डैशिंग और कूल टाइप लडको की बजाय सिम्पल से सीधे सादे लड़के ज्यादा पसंद आते है, आखिर ऐसा क्यों? उसके पीछे भी कुछ वजहे है जिन्हें हम अब डिसकस करेंगे दरअसल होता ये है कि कूल टाइप लड़के ज्यादा भरोसेमंद नहीं होते है वो आज इसके साथ है कल उससे बेहतर मिलेगी तो उसके साथ हो लेंगे इसलिये उनके होने के या न होने की कोई वजह ही नहीं बनती साथ ही वो ज्यादा डोमीनेटिंग भी होते है जबकि आजकल की लडकियों को ऐसे लड़के बिलकुल भी पसंद नहीं होते है जो डोमिनेट करे, ऐसे लडको से आजकल लड़कियां दूरी बनाये रखना ही पसंद करती है
"
साथ ही ऐसे लड़के भावुक भी काफी कम होते है इसलिए लडकी हर समय उनके साथ खुलकर सभी बाते शेयर नहीं कर पाती, लडकी को ऐसा कोई चाहिए होता है जो कि उसकी ही तरह भावुक हो और ऐसी कमी तो सिर्फ सिम्पल लड़के ही पूरी कर सकते है



सिम्पल और सीधे सादे तरीके से रहने वाले लड़के  कूल लडको की तुलना में ज्यादा भरोसेमंद होते है लड़कियां उनपर जल्दी ही भरोसा कर लेती है साथ ही वो लडकी को ज्यादा डोमिनेट भी नहीं करते है उसे अपनी मर्जी का करने देते है ये चीज भी लडकी के मन को खूब भाती है इन सबके अलावा वो भावुक भी काफी होते है ये उनका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट कहा जा सकता है, वो लडकियों के हर अच्छे बुरे या गंदे जैसा भी पल हो उसमे उनके साथ जुड़े रह सकते है और उनका साथ भी देते है ऐसे साथी लडकियों को ज्यादा पसंद आते है और वो उन्हें अपना सब कुछ सौंपने तक को तैयार हो जाती है



इसलिए अगर गर्लफ्रेंड चाहते हो तो फेशन में रहो लेकिन इतने कि आपकी सादगी कही छुप न जाए तो ही आप बन पायेंगे किसी के सपनो के राजकुमार

No comments:

Post a Comment

आखिर पहला प्यार असफल क्यों रह जाता है।

हमें जो  फिल्मो में जो लव स्टोरी दिखाई जाती है अशल में वैसा रियाल लाइफ में नहीं होता है हालांकि हर लव स्टोरी कड़वाहट के साथ खत्म हो ...